Institutional Activities / 29-Apr-2023

रानी लक्ष्मीबाई शौर्य गाथा, लघु नाटक

आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में क्रांतितीर्थ श्रृंखला  के अन्तर्गतसीएआरडीसी द्वारा संस्कार भारती के सहयोग से दिनांक 29 अप्रेल 2023 को ब्रज पब्लिक इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। शनिवार को ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस -2 स्थित ब्रज पब्लिक इंटर कॉलेज मे गुमनाम बलिदानियों को समर्पित क्रांतितीर्थ श्रंखला की कड़ी मे लघु नाटिका वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की शौर्य गाथा का मंचन स्कूल के छात्र - छात्राओं  द्वारा किया गया । जिससे देख सभी की आँख छलक उठी ।     

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ऐस के मिश्रा ने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई की शौर्य गाथा  हम सबके भीतर देशभक्ति की प्रेरणा जगाती है। भारतीय इतिहास मे नारी शक्ति के ऐसे अनेक उदहारण भरे पड़े है । अध्यक्षीय उद्बोधन श्री राम अवतार यादव ने कहा कि  क्रांतितीर्थ श्रंखला उन बलिदानियो को श्रंदांजलि देने का अभियान है जो सर्वस्व् बलिदान देने के बाद भी इतिहास के पन्नों से गुमनाम है। हर बेटी के अंदर एक लक्ष्मी बाइ है उससे पहचाने । आज नारियों का सशक्त होना बहुत ज़रूरी है । यह आजादी उन अज्ञात अनाम बलिदानियों के बलिदान का परिणाम है। 
क्रांतितीर्थ कार्यक्रम  उन्ही अज्ञात अनाम बलिदानियो को प्रकाश मे लाने का अभियान है।

 

KRANTITEERTH © . All Rights Reserved.