Seminar / 15-May-2023

जगनेर / सरेंधी के क्रांतिकारियों पर आयोजिक वीरों की शोर्य गाथा,राजपूतानी होली गायन

जगनेर / सरेंधी के क्रांतिकारियों पर आयोजिक वीरों की शोर्य गाथा,राजपूतानी होली गायन
Date : 2023-05-15
आजादी के अमृत महोत्सव के  अंतर्गत  संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में  सेंटर् फॉर एडवांस्ड रिसर्च ऑन  डेवलपमेंट एंड  चेंज ( सी.ए.आर.डी.सी)  द्वारा संस्कार भारती, सहयोग से  क्रांतितीर्थ कार्यक्रमों की श्रृंखला  जारी है।  इस श्रंखला मे दिनांक 15 मई 2023 को  जगनेर / सरेंधी के क्रांतिकारियों पर आयोजिक वीरों की शोर्य गाथा,राजपूतानी होली गायन का आयोजन किया गया। 
      इस आयोजन का मुख्य उदेश्य  जगनेर / सरेंधी के क्रांतिकारियों के बलिदान को याद करने के लिए किया गया । तथा उन् आंदोलनकारियों को भावपूर्ण श्रृद्धांजलि दी गयी।
रामानंद , ( कालापानी की सज़ा प्राप्त, ) छिद्दू  हलवाई , बाबूलाल , बालचंद वैध , श्रीमती चिरौनोजी देवी , गजाधर सिंह ,प्रेम महाराज सिंह , प्रेम् नारायण शर्मा , शयमालाल व प्यारेलाल सहित भारत माता की आजादी के  10 गुमनाम नायको के परिजनों की खोज कर इस कार्यक्रम मे सम्मानित किया गया। 
 इस मौके पर शहीदों के परिजनों ने कलश मे अपने गाव की मिट्टी भरकर लाये तो माहौल मे देशभक्ति का जज़्बा उमड़ पड़ा हो । इन बलिदानियो को याद करके लोगो के आँखों से आंसू झलक पड़े। इस दौरान विनोद कुमार , एवं राजेंद्र शुक्ला तथा उनके साथियो  द्वारा प्रस्तुत राजपूतानी होली मे झलकी शौर्य गाथा ने सभी को भावविभोर् कर दिया।

मुख्य वक्ता
मा. विश्ववेन्द्र सिंह चौहान
(शासकीय अधिवक्ता एवं साहित्यकार )    मुख्य अतिथि
मा. श्याम भदौरिया
( चैयरमेन सहकारी बैंक)    विशिष्ठ अतिथि
मा. बाँके लाल जी
(केन्द्रीय अधिकारी संस्कार भारती) 
द्वारा बलिदानियों के परिजनों को साफा, माला, उत्तरीय और स्मृति  चिन्ह प्रदान कर् सम्मानित किया गया।

 

Banner

KRANTITEERTH © . All Rights Reserved.